Advertisement

सावरकर पर दिए बयान को लेकर बुरे फंसे राहुल गांधी, ‘सावरकर हमारे भगवान हैं’ – उद्धव ठाकरे

Share
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक बयान को देकर फंसते दिख रहे हैं। दरअसल, राहुल ने ये बयान सावरकर पर दिया था। जिसको लेकर अब कई नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। राहुल ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान सावरकर पर बयान देते हुए कहा कि ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं, मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा।’ राहुल गांधी ने ये बयान पहली बार नहीं दिया है। इससे पहले भी कई बार रैली और जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान ये बात कही है।

Advertisement

‘सावरकर हमारे भगवान हैं’

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे।’

उद्धव ठाकरे ने कहा ‘राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर सावरकर हमारे आदर्श हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है। सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं।’

उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘वह राहुल के सावरकर पर दिए बयान का समर्थन नहीं करते हैं। वो सावरकर, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ नहीं बोलेंगे। हम सावरकर का सम्मान करते हैं। हम भारत के संविधान के तहत काम करना चाहते हैं। मैं सावरकर, राहुल गांधी और पीएम मोदी पर कुछ नहीं बोलूंगा।’

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राहुल उन स्वातन्त्र्य वीर सावरकर का अपमान करते हैं, जिनकी किताब ‘भारत का प्रथम स्वातंत्र्य समर’ का पंजाबी में अनुवाद करवाकर बांटने के लिए खुद भगत सिंह जी वीर सावरकर जी से मिलने रत्नागिरी गए थे, और छापी भी।’ अनुराग ठाकुर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला, ‘उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा सोचिए,जिस महान व्यक्तित्व वीर सावरकर के सम्मान में उनकी दादी ये सब करती हों, उस दौर के किसी भी महापुरुष ने उनके बारे में गलत ना बोला हो..आज राहुल गांधी ये सब बोलते हैं,तो वो दरअसल सावरकर का नहीं अपनी दादी का,नेताजी बोस का,भगत सिंह और यहां तक कि गांधीजी का भी अपमान कर रहे हैं।’

‘सावरकर से खुद की तुलना मत कीजिए’

अनुराग ठाकुर ने लिखा ‘राहुल गाँधी जी आप वीर सावरकर हो भी नहीं सकते, दूर दूर तक, क्योंकि वीर सावरकर न साल के छह महीने विदेशों में छुटियाँ मनाने जाते थे न ही अपने देश के खिलाफ विदेशियों से मदद मांगते थे। उन्होंने ब्रिटेन में जाकर माँ भारती को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने का शंखनाद किया आप वीर सावरकर पर नहीं अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। वीर सावरकर जी के सम्मान में इंदिराजी का लिखा वह पत्र पढ़िए वहाँ आपको आपके कुतर्क का जबाब मिल जाएगा। सावरकर से खुद की तुलना मत कीजिए।’

ये भी पढ़ें: Boxing World Championship: निकहत-लवलीना ने जीता गोल्ड मेडल, पीएम ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *