Advertisement

राघव चड्ढा PM मोदी के रण में लगा सकते हैं सियासी सेंध, कल से होगा उनके गुजरात दौरे का आगाज

Share
Advertisement

गुजरात की सियासत का पारा अपने चरम पर है और राघव चड्ढा कल एक बार फिर गुजरात  के दौरे पर होंगे हाल ही में भी  वो गुजरात गए थे जहां उनको अच्छा खासा जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया था, हालांकि कि ये बात देखने वाली होगी  कि  ये भीड़ आने  वाले चुनाव में वोटों में कितनी तब्दील होगी।

Advertisement

शिक्षा जैसे मुद्दे को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी मोदी के राजनीतिक ढ़ांचे को गिराने के प्रयास में हैँ। आम आदमी पार्टी का सबसे ज्यादा ध्यान है गुजरात के युवाओं के बेहतर भविष्य की ओर, जबकि भाजपा के पास भी गुजरात मॉडल और मोदी मैजिक की चाभी है।

राघव चड्ढा  कल  फिर से फूकेंगे चुनावी विगुल

मिली जानकारी के हिसाब से 1 अक्टूबर से अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ अहम रणनीतिक बैठक करके  आप के राजनीतिक अस्तित्व को मजबूती देने को प्रयास करेंगे। कई अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। ख़बर तो ये भी है कि वो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने भी पहुंचेंगे, इसी के साथ-साथ  सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्करों के साथ संवाद भी करेंगे। इसी बीच  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ट्वीट के जरिए लगातार अपने  नेताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं साथ ही भाजपा की नाकामियों को सामने लाकर गुजरात में  विपक्ष के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *