Advertisement

Punjab News: बेअदबी मामलों पर सीएम चन्नी का बड़ा बयान, कहा- इनके पीछे एजेंसियां कर रही काम

Share
Advertisement

पंजाब में बढ़ रहे बेअदबी मामलों को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम का कहना है कि इनके पीछे एजेंसियां काम कर रही हैं हालांकि, सीएम ने यह नहीं बताया कि इनके पीछे एजेंसियां देश की है या बाहर की है.   

Advertisement

प्रदेश में किया जा रहा माहौल खराब- सीएम

सीएम का कहना है कि प्रदेश में चुनाव से पहले माहौल खराब किया जा रहा है. इस समय प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है, जिससे विपक्ष बौखला उठा है. चुनाव से पहले माहौल को खराब कर कांग्रेस के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

हमें सतर्क रहने की जरूरत- सीएम

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय हमें सतर्क होकर रहना होगा. सभी धार्मिक स्थलों की निगरानी को बढ़ाना होगा. इस तरह की घटनाओं से प्रदेश में माहौल ज्यादा खराब हो सकता है. हमें संयम से काम लेना होगा.

रैली को संबोधित करते हुए दिया बयान

आपको बता दे कि सीएम ने यह बयान पट्टी में श्री गुरु तेग बहादुर जी स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू करवाने और पांच करोड़ से बने डाइट सेंटर को लोकर्पित करने के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए दिया. यहां से सीएम चन्नी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *