Advertisement

Punjab Election 2022: टिकट बंटवारे को लेकर AAP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, राघव चड्ढा को भी घेरा

Share
Advertisement

शुक्रवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी में घमासान देखने को मिला. यह घमासान टिकट बंटवारे को लेकर हुआ. दरअसल, पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा जालंधर में प्रेस वार्ता करने पहुंचे, जहां उनको AAP के ही कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और टिकट की मांग करने लगे. बता दे कि यह नेता दूसरी पार्टी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई और पिटाई का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

AAP कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के डॉक्टर शिव दयाल माली, डॉक्टर संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने हंगामा किया और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं हंगामे के दौरान प्रेस क्लब में खड़े टू व्हीलर वाहनों को भी गिराया गया.

राघव चड्ढा को घेरा

आपको बता दे, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. जिसमें से पांच एक राज्य है. पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़चढ़कर एक्टिविटी में है. राघव चड्ढा पंजाब के सह प्रभारी है. इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता करने पहुंचे थे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर यह हंगामा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *