POLITICS: प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी की हुंकार, बोलीं- बीजेपी शासन में युवा, मजदूर और किसान हुए बर्बाद

मुरादाबाद: गुरूवार को मुरादाबाद में कांग्रेस की ओर से प्रतिज्ञा रैली को आयोजित किया गया. रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया. प्रियंका गांधी का कहना है कि केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक बीजेपी ने जनता को परेशान करने का काम किया है. केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी.
अब बीजेपी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल हुई है. महंगाई से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. बीजेपी शासन में युवा बेरोजगार हो गए है. मजदूरों के पास काम नहीं है. किसानों का बर्बाद करने का भी काम बीजेपी ने किया है. प्रियंका गांधी का कहना है कि बीजेपी ने जिस तरह से तानाशाही दिखाई है. इससे देश को गहरा झटका लगा है. देश की अर्थव्यवस्था तक बिगड़ गई है.
प्रतिज्ञा रैली में गरजते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अब सरकार के बदलने का मौसम आ गया है. जनता के लिए अब एक ही विकल्प बचा है, वो है कांग्रेस की सरकार. प्रियंका गांधी का कहना है कि बीजेपी ने हर वर्ग को बर्बाद करके रख दिया है. अब हर वर्ग कांग्रेस शासन को याद कर रहा है.