Advertisement

PM मोदी के कहा ‘2017 से पहले गुंडो का राज था’, अखिलेश का जवाब- CM ने खुद पर लगे मुकदमे 2017 के बाद वापस लिए

Share
Advertisement

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक PM मोदी के बयान को लेकर टिप्पणी की है। अखिलेश ने साल 2017 से पहले राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज का जवाब दिया है।

Advertisement

अखिलेश ने कहा है कि 2017 के बाद ही मुख्यमंत्री ने खुद पर लगे मुकद्दमे तक वापस ले लिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ में एक नई यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखते वक़्त पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश गुंडों और माफ़ियाओं के हाथ में था लेकिन आज ऐसे लोग जेल में बंद हैं।

अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, “मैंने मोदी जी का आज दिया गया भाषण नहीं सुना है। प्रधानमंत्री जी को होम डिपार्टमेंट या डायल 100 का डेटा मंगवाना चाहिए। उन्हें CM से पूछना चाहिए कि प्रदेश के टॉप टेन माफ़िया कौन हैं? इनमें वो सभी सीएम हैं जिन्होंने अपने ऊपर दायर मुकद्दमे वापस ले लिये हैं। NCRB का डेटा चेक करें। मालूम हो जाएगा कि देश में सबसे ज्यादा अपराध कहां हैं?”

उन्होने आगे कहा कि वे हमेशा से कहते रहे हैं कि बीजेपी झूठ बोलने का प्रशिक्षण केंद्र है।

यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जिस तरह से गरीबों की झोपड़ियां तोड़ रही है, इस लिहाज से सरकार को अपना चुनाव चिन्ह भी बुलडोजर रख लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें