शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने बताई अपनी मनपसंद लड़की की खूबियां, इंटेलिजेंट होना पहली शर्त..

Share

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि उन्हें शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए तो राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही उनको कोई इंटेलिजेंट लड़की मिली तो वे शादी कर लेंगे। दरअसल  राहुल गांधी ने एक निजी यूट्यूब चैनल के लिए इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब राहुल गांधी से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा जैसी ही उन्हें कोई इंटेलिजेंट लड़की मिल जाएगी तो वह शादी कर लेंगे।

इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर भी खुल कर बातचीत की। इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने अपनी पढ़ाई के दौरान स्कूलों और कालेजों में अपने अनुभवों के बारे में खुलकर जवाब दिए। राहुल गांधी ने अपनी पसंद और नापसंद को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें खाने में तंदूरी खाना पंसद है। इसलिए चिकन टिक्का, सीख कबाब और आमलेट पंसद है।इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी बताया कि उन्हें खाने में कटहल और मटर पंसद नहीं हैं।   

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारत की संस्कृति को बहुत करीब से देखा और महसूस किया। राहुल गांधी ने कहा की तेलंगाना जैसे राज्यों में मसाले वाले खाने का उपयोग बहुत ज्यादा होता हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये महसूस किया कि कल्चर सिर्फ राज्यों  की सीमा पर ही नही बल्कि राज्यों के भीतर भी बदलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *