ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Das पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Das पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Das पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

Share

रविवार को ओडिशा से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। आपको बता दें कि रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास (Naba Das) को गोली मार दी गई है। हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ये घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर मोहल्ले में हुई है। आपको बता दें कि पुलिस बल के एक सदस्य ASI गोपाल दास ने नबा दास पर गोलियां बरसाई है।

आपको बता दें कि नाबा दास के सीने में गोली लगी है। नेता गांधी चौक पर अपनी गाड़ी से बाहर निकल रहे थे, जिस समय पुलिस अधिकारी ने उनपर चार-पांच गोलियां चला दी थी। मंत्री पर जिले की राजधानी ब्रजराजनगर में एक बैठक में जा रहे थे, जिस वक्त उन पर हमला किया गया था।

SDPO का बयान पढ़ें

हैरानी की बात तो ये है कि आज की सभा को मद्देनजर रखते हुए, सुरक्षा के लिए एएसआई को भेजा गया था। जिस समय उसने गोलियां चलाई, वो मंत्री के काफी पास खड़ा था। ब्रजराजनगर SDPO गुप्तेश्वर भोई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। मंत्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

आपको बता दें कि गोपाल दास की लोकेशन गांधी चौक पर पाई गई है। हालांकि, भोई के मुताबिक, एएसआई द्वारा मंत्री को गोली मारने का कोई सीधा कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि ASI को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ शुरु कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक पर ख़त्म की यात्रा

Naba Das पर हमले के बाद से इलाके में तनाव

आपको बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। गोलीबारी के बाद से बीजद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए हैं। जैसा की शुरुआती जांच में पता चला है कि मंत्री पर हमला करीब से किया गया था, इस कारण से ये तो सिद्ध हो गया है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *