Advertisement

सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ कोलकाता में लगे नए पोस्टर, ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार’

Share
Advertisement

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की घोषणा के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में इसका असर दिखने लगा है. राजधानी कोलकाता में गठबंधन INDIA को लेकर नए पोस्टर लगे हैं। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है- ‘अब बार दिल्ली में INDIA सरकार.’ खास बात ये है कि बंगाल में लगे इन पोस्टर पर हिंदी में लिखा गया है। 

Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। बेंगलुरु में 18 जुलाई को इन दलों की एक बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई थी, जहां सभी ने इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस- इंडिया नाम से एनडीए विरोधी मोर्चा बनाने की घोषणा की थी।

कोलकाता में ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब इसी महीने के आखिर में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है।

बताया जा रहा है कि ये बैठक भी बेंगलुरु की तरह ही होगी। इसमें पहले दिन 31 अगस्त को रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। 1 सितम्बर को दिन में मुख्य बैठक होगी. उसी दिन बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर बीती 23 जून को पटना में हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी को अगले चुनाव में सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर सहमति बनी थी।

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना मिलकर करेंगी। दोनों ही पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने उठाई गोरखालैंड राज्य की मांग, टेंशन के बीच फंसा आलाकमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *