Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू के बिगड़े बोले, एक सवाल के जवाब में निकाले अपशब्द, कह दी यह बातें

navjot siddu
शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बोल बिगड़ गए. सिद्धू ने आक्रोशित होते हुए अपशब्द कह दिए. दरअसल, सिद्धू चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू हो रहे थे और अपने पंजाब मॉडल के बारे में बता रहे थे. सिद्धू का कहना है कि पंजाब में मनरेगा की तरह शहरों में भी रोजगार के लिए योजना बनाई जाएगी, जिसमें कुशल और अकुशल मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. इस दौरान एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने आपा खो दिया और गाली तक निकाल दी.
निर्धारित किया जाएगा काम- सिद्धू
कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू का कहना है कि उनके पंजाब मॉडल में मजदूरों और पल्लेदारों के लिए समय निश्चित किया जाएगा और उनके भत्ते निर्धारित होंगे. कई कंपनियां मजदूरों से ज्यादा काम ले रही हैं. पंजाब माडल में ऐसा नहीं होगा. साथ ही काम के घंटे निर्धारित किए जाएंगे. अगर ज्यादा घंटे काम तो पैसे भी ज्यादा देने होंगे.
मजदूरों का जिक्र करेंगे- सिद्धू
मीडिया से बातचीत में सिद्धू का कहना है कि पिछले 25 वर्षों से हमने अमीरों को जिक्र किया है, लेकिन किसी ने मजदूर का जिक्र नहीं किया है. पंजाब मॉडल में इनका जिक्र होगा और इनके कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी. सिद्धू ने कहा कि आज सुबह उन्होंने मोहाली के मदनपुरा चौक पर देखा कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. लेबर कार्ड के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं. पंजाब मॉडल में ऐसा नहीं होगा. गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.