Manipur: अमित शाह की अपील का असर मणिपुर में 140 हथियार किए गए सरेंडर

image Source- ani
Manipur: मणिपुर में हिंसा के बाद कंद्रीय गृह मंत्री कि शांति कायम करने की कोशिशों का बड़ा असर देखने को मिला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर एक जून को 140 हथियार सरेंडर किए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने 24 घंटे पहले ही अपील की थी कि जिनके पास भी हथियार हैं वो खुद ही आकर पुलिस को सौंप दें नहीं तो राज्य में हथियारों की जब्ती के लिए पुलिस जांच अभियान चलाएगी।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, “यदि सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान या अन्यथा किसी भी व्यक्ति के पास अनाधिकृत हथियार और गोला-बारूद पाया जाता है, तो उसके खिलाफ हथियार कानून 1959 और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़े:Manipur: हिंसा के बीच IPS राजीव सिंह मणिपुर के नए DGP नियुक्त