Advertisement

ममता ने TMC को दी नई संज्ञा, Temple, Mosque और Church, बीजेपी बोलीं- ‘टोटल कट मनी’….

Share

ममता ने TMC को दी नई संज्ञा

बीजेपी ने कसा जोरदार व्यंग

Advertisement

Mamata banerjee in goa: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गोवा दौरे पर है. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए TMC को उन्होंने एक संज्ञा दी है. ममता का कहना है कि TMC का मतलब temple, mosque और church है यानि मंदिर, मस्जिद और चर्च. उन्होंने कहा कि टीएमसी ही बीजेपी का विकल्प है.

Advertisement

चुनाव के समय गंगा में डुबकी लगाती है बीजेपी- ममता

इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव के समय हिन्दु मुसलमान करती है. चुनाव के नजदीक आने पर गंगा में डुबकी लगाती है. चुनाव से पहले बीजेपी को गंगा से कोई लेना देना नहीं है. कोरोनाकाल में गंगा में शवों को फेंका जाता है और बीजेपी गंगा को भूल जाती है.

धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर

आपको बता दे कि, ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा चुनाव से ही धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर दे रही है. चुनाव प्रचार में उन्होंने कोई मंदिर ऐसा नहीं छोड़ा, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना और दर्शन नहीं किए. इस दौरान ममता बनर्जी ने धार्मिक संतुलन को बनाने की कोशिश की क्योंकि, इससे पहले टीएमसी पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगता रहा है.

TMC- टोटल कट मनी

दूसरी ओर, ममता द्वारा दी गई TMC को नई संज्ञा पर बीजेपी ने व्यंग कसा है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी का मतलब ‘टोटल कट मनी’ होता है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी कट मनी कल्चर का काम करती है. उधर, ममता बनर्जी ने त्रिपुरा और गोवा में टीएमसी को बीजेपी का विकल्प बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *