Advertisement

Lok Sabha Election सीट शेयरिंग से पहले ही JDU ने किया प्रत्याशी का ऐलान, अरूणाचल वेस्ट सीट पर उतारा कैंडिडेट

JDU announced candidate even before Lok Sabha Election seat sharing, fielded candidate from Arunachal West seat

JDU announced candidate even before Lok Sabha Election seat sharing, fielded candidate from Arunachal West seat

Share
Advertisement

Lok Sabha Election जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है। इंडिया अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला अभी तक नहीं हुआ है। कांग्रेस और बाकी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हर दूसरे दिन मीटिंग हो रही है। इसी बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने नए कदम से सहयोगी दलों को चौंका दिया है। सीट शेयरिंग से पहले ही JDU ने अरूणाचल प्रदेश में 2 सीटों में से एक पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। JDU ने अरूणाचल वेस्ट सीट पर अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है।

Advertisement

2019 में अरूणाचल की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने मारी थी बाजी

बता दें कि 2019 में अरूणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए थे।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR: श्री राम के भक्तों में दिखा उत्साह, भगवा वस्त्र पहनकर पूर्वी दिल्ली में निकाली शोभा यात्रा…

‘इंडिया’ गठबंधन में अभी भी रार! क्या बनाए जाएंगे अलायंस के संयोजक?

सीट शेयरिंग से पहले ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना इंडिया गठबंधन में जारी तकरार की ओर इशारा कर रहा है। बता दें कि काफी समय से गठबंधन में रूठना-मनाना जारी है। ऐसे में खबर आ रही है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता है। इसकी पटकथा भी लगभग तैयार हो गई है। जल्द ही नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस ने इस संबंध में पहल की है। कई अन्य नेताओं ने भी समर्थन दिया है। इस फैसले पर अंतिम मुहर इस सप्ताह होने वाली वर्चुअल मीटिंग में लगाई जाएगी।

सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाए थे नीतीश कुमार

इंडिया गठबंधन में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में CM नीतीश ने अहम भूमिका निभाई है। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में ही हुई थी जिसका पूरा मौर्चा सीएम नीतीश ने खुद संभाला था। बैठक से पहले वो सभी दलों के नेताओं से मिलने भी पहुंचे थे। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना था कि जब इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर थमा तो नीतीश कुमार ने चिंता जताई थी। नीरज कुमार ने राजनीति में नीतीश कुमार के कद को भी काफी बड़ा बताया।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *