Advertisement

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव में इनका टिकट काट सकती है बीजेपी, जानें

Lok Sabha Election 2024 BJP may cut their ticket in Lok Sabha elections

Lok Sabha Election 2024 BJP may cut their ticket in Lok Sabha elections

Share

Lok Sabha Election 2024:

Advertisement

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से जुटी हुई है l एक तरफ जहां आरएलडी को एनडीए के साथ लाने की तैयारी है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने (Lok Sabha Election 2024) उम्मीदवारों को नामों पर भी मंथन तेज कर दिया है l दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है. ऐसे में पार्टी का पूरा फोकस यूपी पर ही है l मिशन 80 को पूरा करने के लिए बीजेपी (Lok Sabha Election 2024) लगातार प्लान बना रही है l माना जा रहा है कि बीजेपी 18 सांसदों के टिकट काट सकती है वहीं जातीय समीकरणों को देखते हुए कई नए चेहरों पर भी मंथन किया जा रहा है l

Advertisement

You May Also Like

यूपी के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार हो गया है l लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनाव में 18 सांसदों के टिकट कट सकते हैं. कई नए चेहरों को टिकट की संभावना है l कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर सस्पेंस है l यूपी की हारी सीटों को लेकर भी बीजेपी ने अहम रणनीति बनाई है lआईए आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीटें हैं जिन पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है l

नए चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी

यूपी में जिन सीटों पर नए चेहरों को लेकर चर्चा हैं उनमें पहला नाम सहारनपुर का जहां से बीजेपी के राघव लखनपाल की जगह नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है l इसके साथ ही बिजनौर सीट पर कुंवर भारतेंद्र सिंह की जगह  नया जाट चेहरा हो सकता है, नगीना सीट से  यशवंत सिंह की टिकट पर सस्पेंस, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार की जगह नया चेहरा  संभव, संभल सीट से परमेश्वर लाल सैनी की टिकट पर सस्पेंस, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर की टिकट पर सस्पेंस, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य की जगह नया उम्मीदवार  संभव, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह की टिकट पर सस्पेंस, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा की जगह नया चेहरा संभव, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा की जगह नया चेहरा, लालगंज से नीलम सोनकर की जगह  नया चेहरा संभव, घोसी से हरिनारायण राजभर की जगह नया उम्मीदवार संभव, गाजीपुर से मनोज सिन्हा की जगह SBSP को सीट संभव और जौनपुर से कृष्ण प्रताप सिंह की जगह SBSP या निषाद पार्टी को सीट मिल सकती है l

इनका कट सकता है टिकट?

2019 में जीते         2024 में कट सकता है टिकट

कानपुर                      सत्यदेव पचौरी           76 साल उम्र  कट सकता है  टिकट

बहराइच                     अक्षयवर लाल           77 साल उम्र   कट सकता है  टिकट

बाराबंकी                    उपेंद्र सिंह                    नया चेहरा संभव

गाजियाबाद                जनरल वीके सिंह       73 साल उम्र     टिकट कटने की संभावना

फिरोजाबाद                चंद्रसेन जादौन           73 साल उम्र   कट सकता है  टिकट

मेरठ                           राजेंद्र अग्रवाल           73 साल उम्र कट सकता है टिकट

हाथरस                       राजवीर दिलेर             कट सकता है टिकट

मथुरा                          हेमा मालिनी               75 साल उम्र   कट सकता है  टिकट

बरेली                          संतोष गंगवार             75 साल उम्र    कट सकता है  टिकट

इनका टिकट पक्का है ! 

कैसरगंज                   बृजभूषण शरण सिंह 

लखीमपुर खीरी         अजय मिश्र टेनी

इनके टिकट पर सस्पेंस?

पीलीभीत       वरुण गांधी               

सुल्तानपुर      मेनका गांधी             

बदायूं             संघमित्रा मौर्य

यह भी पढ़ें-Term Insurance: टर्म इंश्‍योरेंस खरीदें या लाइफ इंश्‍योरेंस? दोनों में से किसमें है सबसे ज्‍यादा फायदा, जानिए

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें