Advertisement

कांग्रेस ऑफिस में नेताओं ने एक-दुसरे पर चलाए लात-घूंसे, उठा ली कुर्सियां

Share
Advertisement

खंडवा स्थित कांग्रेश भवन में एक पार्टी के दौरान नेताओं में भिड़ंत हो गई। दरअसल, किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और नेता एक दुसरे पर लात-घूसों और कुर्सियों से हमला करने लगे। यह विवाद उस समय हुआ जब कांग्रेस कार्यालय में ही मध्य प्रदेश के प्रभारी संजय दत्त कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा कर रहे थे। उनसे बंद कमरे में वन टू वन बात कर रहे थे।

Advertisement

एमपी में कांग्रेस लगातार गुटबाजी का पटाझेप करने में जुटी है। इसके बावजूद खंडवा स्थित गांधी भवन में जमकर लात-घूंसे चले हैं। नेताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी है। विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अलग कर उनका गुस्सा शांत करवाया है।

पहला विवाद खंडवा के मुन्नू बाबूजी और पंधाना के शैलेश राथौठ के बीच हुआ। जब प्रभारी संजय दत्त कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर रहे थे तो किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे पर कुर्सियां उठा लीं। लात-घूंसे भी दोनों के बीच जमकर चले। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों को अलग कराया और मामला शांत हुआ।

दुसरा विवाद अरूण यादव समर्थक मोहन ढाकसे का हुआ। प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त की वन टू वन चर्चा के दौरान मोहन ढाकसे ने मुस्लिम नेता सलीम पटेल को बीजेपी का नेता बता दिया। इस बात पर हंगामा हुआ। सलीम पटेल के बेटे और कांग्रेस नेता मोहन ढाकसे से के बीच में जमकर तू-तू मैं -मैं हो गई।

प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त ने मीडिया से कहा कि ‘ऐसी कोई बात नहीं है। कोई इतना बड़ा विवाद नहीं था। मुझे तो इसकी जानकारी भी नहीं है। मैं जानकारी लेकर कुछ कह पाऊंगा लेकिन इतना बड़ा आयोजन होता तो कार्यकर्ताओं में जोश रहता है। कोई अपनी बात कहता कोई अपनी राय देता है। अब ये किस बात पर विवाद हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है।’

ये भी पढ़े: देश के खराब हालातों का जिम्मेंदार भाजपा सरकार-सतपाल मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें