Advertisement

Haryana: ‘मैं डरने वाला नहीं हूं, हरियाणा का बेटा हूं’ -जींद में बोले सीएम केजरीवाल

Share
Advertisement

Haryana: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा के जींद में ‘बदलाव जनसभा’ को संबोधित कर जनता से राज्य में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया।

Advertisement

Haryana: CM केजरीवाल का जनता को सत्ता परिवर्तन का आह्वान

सीएम केजरीवाल ने कहा कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनावा दो, मैं दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी बिजली 24 घंटे और मुफ्त कर दूंगा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-पंजाब (Delhi-Punjab) में लोगों के आ रहे बिजली के जीरो बिल की कॉपी दिखाते हुए कहा कि ‘‘आप’’ के अलावा और किसी पार्टी की सरकार 24 घंटे और फ्री बिजली नहीं दे सकती। उन्होंने कहा, खट्टर साहब नौकरी मांगने पर हमारे युवाओं को मरने के लिए इजराइल भेज रहे हैं।

अगर नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दें। जैसे हमने केवल दो साल में पंजाब में 42 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं, वैसे ही हरियाणा में भी देकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम स्कूल-अस्पताल ठीक करना चाहते हैं, गरीबों को मुफ्त बिजली देना चाहते हैं, भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं। इसलिए ये लोग मुझे जेल भेजना चाहते हैं। इन्होंने सारी एजेंसियां मेरे पीछे लगा रखी है। ऐसा लग रहा है, जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं, जबकि आतंकवादी तो ये हैं, जिन्होंने हर घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है।

Haryana: अगर विकास की राजनीति चाहिए CM केजरीवाल को मौका दें- CM Maan

हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली। साल 2020 के चुनाव में 70 में से 63 सीटों के साथ अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।

अगर हरियाणा (Haryana )के लोगों को विकास की राजनीति चाहिए तो अरविंद केजरीवाल को मौका दें, वरना जाति, धर्म और नफरत की राजनीति के नाम पर 70 सालों से राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में किए गए कामों की गूंज पंजाब पहुंची और वहां भी जनता ने मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत दिलाई। हमनें सालों से चल रहे भ्रष्टाचार को रोका।

 आज पंजाब में 90 फीसद लोगों के बिजली का बिल जीरो आ रहा है। हरियाणा का टोहाना, फतेहाबाद, अंबाला और डबवाली आदि पंजाब के साथ सटे हुए इलाके हैं। और यह रोहतक, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ दिल्ली से सटे हुए हैं। यहां के लोग दिल्ली और पंजाब के लोगों से पूछ सकता है कि उनका बिजली का बिल कितना आता है। क्योंकि दोनों जगह सरकारें एक पार्टी की हैं और वहां जनता ने सफाई भी एक झाडू से की है।

इनसे कोई उम्मीद न रखे कि ये आपके बिजली के बिल माफ करेंगे। सबसे पहले ये काम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया, फिर उसे हमने पंजाब में अपनाया। अगर हरियाणा के लोगों को भी ये सुविधाएं चाहिए तो अरविंद केजरीवाल को चुनना होगा। अगर धर्म, जाति और नफरत की राजनीति चाहिए तो इसके लिए ये पार्टियां है जो पिछले 70 सालों से लूट रही हैं। इन्होंने अपने रिश्तेदारों के घर भर दिए और जनता बेरोजगार रह गई।

यह भी पढ़ें:AAP ने किया One Nation One Election का विरोध, समिति को लिखा पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *