महाराष्ट्र में विभागों में बंटवारा,अजित पवार को मिली वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र की कैबिनेट में शुक्रवार को विभागों का वितरण कर दिया गया है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार को वित्त मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही योजना विभाग की जिम्मेदारी भी अजित पवार को दी गई है। छगन भुजबल धंनयज मुंडे और हसन मुशरीफ को भी अहम विभाग दिए गए है।
सबसे बड़ी बात है, इस विभाग के आवंटन में बीजेपी ने अधिकांश विभाग खोकर एनसीपी के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे को अपना कृषि विभाग गवाना पड़ा है।
किसे क्या मिला
वित्त – अजित पवार
कृषि – धनंजय मुंडे
सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा शिक्षा – हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन धर्मराव अत्राम
खेल – अनिल भाईदास पाटिल
महिला एवं बाल कल्याण – अदिति तटकरे
बता दें कि, महाराष्ट्र में लंबी जद्दोजेहद के बाद आखिरकार सीएम शिंदे ने एनसीपी के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है।
एनसीपी के कोटे में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय आ गए हैं जिनमें वो वित्त मंत्रालय भी शामिल है जिसे लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही थी। इसके अलावा एनसीपी
को योजना,खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी मिल गया है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: करोड़ो के बने जैतखाम में साफ सफाई को लेके उठ रहे सवाल