दिल्ली: आप के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में केजरीवाल बोले- गुजरात में AAPकी सरकार बनने वाली है

चुनाव को लेकर भले ही अभी डेढ़ साल का समय का हो लेकिन चुनावी बिगुल अभी से बजने लगा है। खासकर बात की जाए गुजरात की तो वहां तो जैसे चुनाव को लेकर महाभारत का युद्ध छिड़ा हुआ है।गुजरात में आप और भाजपा आमने सामने आ चुकें हैं। लगातार गुजरात की कुर्सी पर अपने पांव जमाने के लिए दोनों एक दूसरे पर जुबानी पलटवार करते हुए आ रहें हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी हाल ही में गुजरात गए थे। जहां उन्होनें ऑटो में बैठकर जनता के पास पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन गुजरात पुलिस ने उन्हें रोककर सुरक्षा का हवाला दिया जिसके बाद केजरीवाल ने भाजपा पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद आज केजरावील ने दिल्ली में जनप्रतिनिधि सम्मेलन में संबोधन किया जिसमें उन्होनें भाजपा पार्टी को चुनौती देते हुए ललकार दी।
केजरीवाल ने मोदी को दी चुनौती
दिल्ली में AAP के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आज केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती देते हुए ललकार दी है। संबोधन के दौरान उन्होनें इन बिन्दुओं को लेकर बात की-
गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है- सीएम केजरीवाल
हर राज्य के अंदर भगवान ने आप के बीज बो दिए हैं- सीएम केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने संविधान को बचाने का काम किया -सीएम केजरीवाल
एक दिन कोने-कोने में आप पार्टी के जनप्रतिनिधि होगें- सीएम केजरीवाल