Advertisement

‘देश भरोसा रखे मणिपुर में शांति का सुरज जरूर उगेगा’, लोकसभा में PM मोदी  

Share
Advertisement

लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जवाब दिया हैं पीएम मोदी ने इस दौरान कई मुद्दो पर बात की और  मणिपुर को लेकर पीएम ने कहा, “मणिपुर में एक अदालत का फैसला आया उसके पक्ष-विपक्ष में परिस्थिति बनी और हिंसा का दौर शुरू हुआ। कई लोगों ने अपनों को खोया, महिलाओं के साथ अपराध हुआ दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है। देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, हम आपके साथ हैं।”

Advertisement

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए विपक्ष पर तंज कसे उन्होंने कहा कि मणिपुर पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। हमने कितनी बार कहा कि मणिपुर पर चर्चा करिए। गृहमंत्री ने स्पीकर को चर्चा के लिए चिट्ठी भी लिखी। लेकिन विपक्ष सिर्फ सुनाने की इच्छा रखता है सुनने की नहीं। पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षी नेताओं ने सदन से वॉकआउट किया। उनका कहना था कि मोदी मणिपुर पर नहीं बोल रहे हैं।  

मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता है वो सुनाने को तैयार होते हैं लेकिन सुनने को तैयार नहीं होते। वे झूठ फैलाकर भाग जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “अगर विपक्ष ने गृह मंत्री की चर्चा पर सहमति जताई होती, तो मणिपुर पर लंबी चर्चा हो सकती थी। अगर सिर्फ मणिपुर पर चर्चा की बात थी गृहमंत्री ने पत्र लिखकर कहा था लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था. इनके पेट में दर्द था लेकिन फोड़ सिर रहे थे” उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव पर सभी विषयों पर बोले, हमारा भी दायित्व बनता है कि देश के विश्वास को प्रकट करें और सब चीजों के बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें:मणिपुर के विधायकों ने लिखा PM मोदी को पत्र, NRC लागू करने का किया आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें