Advertisement

अल्मोड़ा में ‘आजीविका महोत्सव’ में पहुंचे सीएम, महोत्सव के प्रतिभागियों के साथ की चर्चा

Share
Advertisement

दो दिनी दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी आजीविका महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पहले महोत्सव में शिरकत कर रहे संस्थानों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। सीएम ने महोत्सव के संबंध में सभी प्रतिभागियों से चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री महोत्सव स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने अल्मोड़ा के विकास के लिए 298 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने महोत्सव में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आजीविका महोत्सव वोकल फॉर लोकल के मंत्र को सार्थक करता है। इससे स्टार्ट अप क्षेत्र, स्वरोजगार क्षेत्र और स्वयं सहायता समूह क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को इस महोत्सव के जरिए प्रचार और प्रसार का मंच मिलेगा और उन्हें आजीविका बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा जिला सांस्कृतिक लिहाज से बेहद समृद्ध है। इस सांस्कृतिक विरासत से सबका परिचय कराने का भी आजीविका महोत्सव बेहतरीन मंच है। सीएम ने कहा कि सरकार अल्मोड़ा के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए लगभग तीन सौ करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *