CM Manohar Lal: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बोले सीएम, गीता के श्लोक पाठ्यक्रम में होंगे शामिल

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बोले सीएम
गीता के श्लोक पाठ्यक्रम में होंगे शामिल
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सीएम मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 में जब पीएम मोदी कुरुक्षेत्र आए थे, तब उन्होंने कहा था कि कुरुक्षेत्र को विकास का मॉडल बनाया जाएगा. 5 जिलों के 134 तीर्थों को चिन्हित किया गया है और उनका विकास कराने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 75 तीर्थ स्थानों पर काम चल रहा है बाकि स्थलों की डिमांड मंगवा ली गई है. बीजेपी सरकार ने 134 तीर्थ स्थलों में आज 30 तीर्थ स्थल और जोड़े हैं.
75 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
बता दे कि सीएम मनोहर लाल आज यहां 75 स्वतन्त्रता सेनानियों या उनके परिवार वालों को सम्मानित कर रहे हैं. इस दौरान ने उन्होंने कई महत्यपूर्ण घोषणाएं भी की है. उन्होने कहा कि अब गीता के श्लोक को शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम में शामिल करेगा. जिससे लोगों को गीता के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल हो सके.
ज्योतिसर में बनाया जाएगा म्यूजियम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि धर्मनगरी में चल हे गीता जयंती में यहां देश विदेश के करीब 200 शोध पत्र इकठ्ठे किए गए हैं. पर्यटन विभाग को जोड़कर इन 164 तीर्थों के लिए आने जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही 200 करोड़ की लागत का ज्योतिसर में महाभारत के थीम पर म्यूजियम बनाया जा रहा है. अगले साल से कृष्ण उत्सव भी यहां मनाया जाएगा.