सीएम धामी ने आपदाओं की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता,‘हिमालयी क्षेत्र में बार बार भूकंप, आपदा खतरनाक संकेत’

देहरादून के वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में ‘सतत विकास के लिए हिमालय का भूविज्ञान’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सेमिनार में शामिल हुए। सेमिनार में मुख्यमंत्री ने देश के कोने कोने से आए भू वैज्ञानिकों का देवभूमि में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विज्ञान ने हमारे जीवन की कई समस्याओं को आसान कर दिया है। लेकिन प्राकृतिक संपदाओं के अंधाधुंध दोहन से कई चुनौतियां भी खड़ी हुई हैं। प्राकृतिक आपदाओं की संख्या अब बढ़ने लगी है।
सीएम ने कहा कि भूकंप और प्राकृतिक आपदाएं बार बार आ रही हैं जिनसे भविष्य के लिए खतरनाक संकेत मिल रहे हैं । इन्हें रोका नहीं जा सकता लेकिन आपदा से होने वाले नुकसान को कैसे कम करें और इनसे बचाव कैसे हो इस पर वैज्ञानिकों को मंथन की जरूरत है। सीएम ने कहा कि सरकार इस दिशा में कई प्रयास कर रही है। हाल में आए जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ भी आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई है। सीएम ने कहा कि हिमालय के पर्यावरण की रक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए वैज्ञानिक भी इसमें सहयोग करें।