Advertisement

CG: सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा का अनावरण

Share
Advertisement

राजनंदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज राजनांदगांव दौरे पर थे। मुख्यमंत्री ने शहर के तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। मुख्यमंत्री दिग्विजय कॉलेज के वार्षिक उत्सव, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा अनावरण और हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर रमन सिंह को सरकार पर भरोसा नहीं है तो वह एनआईए से जांच करा ले डीजीपी ने भी पत्र लिख दिया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताओं की सुरक्षा हटाने को लेकर कहा कि- मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा तो रमन सिंह की है उनके शासनकाल में जितने विधायक हैं पूर्व विधायक हैं सभी के पीएसओ को हटा दिया गया था। कम से कम हमारे यहां ऐसा नहीं है, सुरक्षा हम पूरी दे रहे हैं, नक्सली बहुत सिमट गए हैं। अब वह कैंपों में हमला नहीं कर रहे हैं आईडी ब्लास्ट नहीं कर रहे हैं, अब वह व्यक्तिगत किसी के घर में जाकर टारगेट कर इस प्रकार की हत्याएं कर रहे हैं, इसका अर्थ यह है कि नक्सली बहुत कमजोर हो चुके हैं।

पहले के मुकाबले तीन लोगों की हत्या हुई है,नक्सली हत्या किए हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है। दूसरी बात यदि भारतीय जनता पार्टी को राज्य की पुलिस पर विश्वास नहीं है तो एनआईए से जांच करा ले, डीजीपी ने पत्र भी लिखा है एनआईए से जांच कर ले लेकिन उसका राजनीतिकरण ना करें। यह धरना प्रदर्शन किस बात की अगर आपको विश्वास नहीं है तो ऐसे जांच के लिए हमने खुद लिखा है। इसमें राजनीति किस बात की हत्या हुई है उसकी निंदा करते हैं।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: किसान नेता राकेश टिकैत का कोरबा दौरा, कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *