Advertisement

केजरीवाल पर विश्वास के आरोपों को लेकर चन्नी का PM को पत्र, अलगाववाद के इर्द-गिर्द घूमती पंजाब की पॉलिटिक्स

Charanjeet Singh Channi

@CHARANJITCHANNI

Share
Advertisement

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा, पंजाब का सीएम होने के नाते कुमार विश्वास के वीडियो की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं। राजनीति को एक तरफ रखकर, पंजाब के हरेक नागरिक की चिंता को समझे क्योंकि पंजाब ने अलगाववाद से लड़ने के लिए काफी भारी कीमत चुकाई है।

विश्वास का टूटा था ‘विश्वास’!

चन्नी ने ये पत्र कुमार विश्वास के एएनआई को दिए इंटरव्यू के हवाले से लिखा है। वीडियो में विश्वास केजरीवाल को लेकर गंभीर आरोप और दावे कर रहे हैं।

बीते कुछ वक्त पहले कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी को साक्षत्कार दिया था। खुद आम आदमी पार्टी का हिस्सा और पार्टी के संयोजकों में से एक कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कई तरह के दावे किए थे।

विश्वास ने बताया कि केजरीवाल पंजाब के पिछले विधानसभा चुनावों में पंजाब का सीएम बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने के लिए तैयार थे।

विश्वास वीडियो में कह रहे हैं, केजरीवाल ने एक दिन मुझसे कहा था या तो वो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री। उन्होंने आगे कहा, मैने उनसे कहा था कि पंजाब कोई राज्य नहीं, एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसने एक समय मैने उससे कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, तो उन्होंने कहा, नहीं-नहीं सब हो जाएगा।

वीडियो में विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थन लेने में कोई परहेज नहीं है।

AAP को मिल रहे जनता के प्यार से विरोधी परेशान

राघव चड्ढा के विश्वास से दो सवाल

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इसे केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है। उन्होने ट्वीट कर कुमार विश्वास से सवाल किए हैं।

उन्होंने पूछा, चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञातवास से बाहर निकले कुमार विश्वास ये बताएं:

▪️अगर यह सच था तो सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं बताया?

▪️2016 में ही पार्टी क्यों नहीं छोड़ दी?क्या आप भी इसमें शामिल थे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें