Advertisement

विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद BJP संसदीय दल की बैठक, PM मोदी भी पहुंचे

Share
Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा के 78 सांसदो  के निलंबन के बाद आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और सांसद बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद पीएम मोदी सांसदो को संबोधित भी करेंगे।

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के आगे की रणनीति और पेश हुए विधेयकों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सांसदों के निलंबन और विपक्षी रणनीति का सामना करने को लेकर भी चर्चा होने का अनुमान है।

बीते दिन लोकसभा में 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जिनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमल कांग्रेस के सौगत राय, डीएमके के टीआर बालू, दयानिधि मारन भी शामिल हैं।

वहीं राज्यसभा में भी 45 सांसदों का निलंबित कर दिया गया। जिसमें जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मोहम्मद नदीमुल हक़ जैसे नेता शामिल है।

जिन सांसदों को निलंबित किया गया है वो 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा में चूक के मसले पर दोनों सदनों में हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Cabinet News: विष्णु सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले, पूर्व CM रमन सिंह ने दिया इस पद से इस्तीफा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *