Advertisement

Bihar: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU विधायक शालिनी मिश्रा को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या बोले कुशवाहा

Share

Bihar

Advertisement

12 फरवरी को बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी। राज्य में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच जेडीयू विधायकों को लेकर कई अटकलें हैं। दरअसल, जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर शनिवार को भोज का आयोजन किया गया । इस भोज में कुछ विधायक शामिल नहीं हुए। जेडीयू की केसरिया विधायक शालिन मिश्रा भी इस भोज में उपस्थित नहीं हुई।

Advertisement

Bihar: कुशवाहा की ओर से जारी किया गया पोस्ट

शालिनी मिश्रा को लेकर रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उपेंद्र कुशवाहा की ओर से जारी पोस्ट में बताया गया है कि आश्चर्य है! कैसे अफवाह व भ्रम फैलाये जाते हैं! सुर्ख़ियों में है खबर – जदयू विधायक गायब/मोबाइल बन्द! अरे भाई, खबरों में घसीटे जा रहे विधायकों में से एक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी अभी मेरे साथ दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में बैठी हैं। आखिर निजी व्यस्तता भी होती है सबकी।

तेजस्वी यादव के आवास पर राजद ने पार्टी विधायकों को बुलाया

शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर राजद ने पार्टी विधायकों को बुलाया। यहां पहुंचे विधायकों के फोन तक जमा कर लिए गए। राजद ने पार्टी को किसी टूट से बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को शनिवार की शाम से अगले 40 घंटे (सोमवार सदन शुरू होने ) तक तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर ही रोक लिया है। उन्हें पहले पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पहुंचने के बाद सभी विधायकों को कपड़े, दवा एवं अन्य जरूरी सामान मंगवाने को कहा गया। जानकारी के मुताबिक, नीलम देवी को छोड़ पार्टी के सभी 78 विधायक मौजूद हैं। बाद में भाकपा माले, माकपा व माले के भी सभी 16 विधायकों को यहीं बुलाकर इकट्ठे रखा गया।

दोनों ही खेमे में अभ्यास का दौर शुरू

बता दें कि 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सत्तापक्ष व विपक्ष, दोनों ही खेमे में अभ्यास का दौर शुरू हो गया है। अलग-अलग बहाने हैं पर लक्ष्य एक। अपना-अपना किला सुरक्षित रखने के लिए सभी दलों में रविवार को भी परीक्षा से पहले का यह अभ्यास जारी रहेगा

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/tech/spam-call-trai-imposed-a-fine-of-rupees-110-crore-on-telecom-failed-to-stop-fake-calls/

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *