Advertisement

Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा में मिला महिला का अधजला शव, विवाद में BSF को भी घसीटा

Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा में मिला महिला का अधजला शव, विवाद में BSF को भी घसीटा

Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा में मिला महिला का अधजला शव, विवाद में BSF को भी घसीटा

Share
Advertisement

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 26 सितंबर की सुबह, स्थानीय लोगों को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर एक निर्जन स्थान पर एक महिला का शव मिला. उसका चेहरा इतना जला हुआ था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे कि उसकी शिनाख्त करना मुश्किल था। महिला की हत्या के बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महिला आयोग कानून और व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर हैं।

Advertisement

“BSF केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है”

बता दें कि TMC नेता ने इस विवाद में सीमा सुरक्षा बल को भी घसीट लिया। एक बयान में TMC के राज्य महासचिव और बंगाल में पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया है कि जिस महिला का शव मिला है वह बांग्लादेशी नागरिक थी जो कि सीमा के करीब पाया गया।

“राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट की आवश्यकता”

बीजेपी सूचना प्रौद्योगिकी सेल के प्रमुख अमित मालिविया और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की ओर से इस मुद्दे पर बंगाल सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ तीखा हमला करने के बाद NCW ने भी इसे लेकर सवाल उठाया। NCW ने पांच दिनों के भीतर मामले में राज्य प्रशासन से एक व्यापक कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है और लिखा है, “पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के स्वरूपनगर में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और गहरा दुखी हूं। लड़की के साथ बेरहमी से बलात्कार किया गया और उसे जला दिया गया। पीड़िता पर जो अत्याचार हुआ वह शब्दों से परे है। राष्ट्रीय महिला आयोग तत्काल कार्रवाई की मांग करता है। हमने मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस से तेजी से जांच करने को कहा है।”

“महिला एक बांग्लादेशी नागरिक”

बता दें कि बशीरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक जॉबी थॉमस एस के ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि महिला एक बांग्लादेशी नागरिक थी, जो मुंबई में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उन्होंने बताया कि वह बांग्लादेश लौट रही थी, तभी पैसों के लिए उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें: Chetan anand tweet: तेजस्वी बोले, पार्टी फोरम में रखनी चाहिए थी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें