गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आप में पड़ी फूट, सियासी माहौल हुआ गर्म जानें पूरी वजह

दिल्ली में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने वाली आम आदमी पार्टी अब अपने सियासी पैर पसारने के प्रयास में लगी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा भी निकट है, इसी के चलते आंम आदमी पार्टी खूब मेहनत भी कर रही है। बड़ी खबर ये है कि (आप) को अहमदाबाद में बड़ा झटका लगा है। फूट तो तब पड़ गई जब उन्हीं के पार्टी के नेता शाकिर शेख ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल्पेश पटेल को टिकट देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पैसों के दम पर उम्मीदवारी मिली है।
ये खबर सुर्खियों में तब और आ गई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात दौरे पर भी हैं। अब तो आने वाला समय बताएगा कि आगे की सियासत का ऊंठ किस ओर करवट लेगा। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अभी दो दिन अहमदाबाद में ही बिताकर लौटे हैं। दूसरी तरफ भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने ‘आप’ के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है।
गुजरात में ‘आप’ ने उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है। जबकि अभी अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। टिकट बंटवारे के साथ ही पार्टी को दावेदारों के असंतोष का भी सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद के वेजलपुर सीट को लेकर अहमदाबाद के उपाध्यक्ष शाकिर शेख ने खुलकर नाराजगी जाहिर की और कई आरोप लगाते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी।