कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रवीण हत्याकांड मामले की जांच NIA को सौंपी

Share

Karnataka: कर्नाटक में हुए प्रवीण हत्याकांड मामले में अब नया रुख सामने आ गया है। बता दें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस हत्याकांड मामले को लेकर NIA जांच कराने का आदेश दे दिया है। दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन होने लग गया था। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस हत्याकांड को लेकर पूरा मामला NIA को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सीएम शिंदे और भाजपा के बीच विभाग बंटवारे पर सहमति बनी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव नेट्टारू की हत्या का मामले ने राज्य में बवाल मचा रखा है। खबरों के अनुसार नेट्टारू की बेल्लारे क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से इस हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस हत्या के विरोध में आज बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद रखा गया था। हिंदू संगठनों ने हत्या में पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) का हाथ होने का शक जताया था।

कैसे हुई थी हत्या?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात को हत्या कर दी थी। प्रवीण नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार नेट्टारू मंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर दिया। हालांकि इस हत्या के पीछे ये माना जा रहा है कि उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्या के तर्ज पर इसे भी अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा हुआ रद्द, AAP ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें