अखिलेश ने कहा- बाबाजी की मठ वापसी तय

SP
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है बीजेपी पहले और दूसरे चरण में हार रही है। फिरोजाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चौथा चरण तक समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी।
अखिलेश ने कहा, जनता ने भाजपा को ठंडा कर दिया है. दो चरण के चुनावों में ज़बरदस्त पटखनी खाकर भाजपाई सन्नाटे में आ गए हैं. जनता ने भाजपा को निपटा दिया है. बाबा जी की मठ वापसी तय है.
अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में ही उनकी पार्टी शतक लगा चुकी है। और बाकी का हिसाब तीसरे और चौथे चरण में पूरा हो जाएगा।
पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि सातवे चरण तक भाजपा के बूथों में भूत नाचते दिखेंगे। अखिलेश ने उनकी पिछली बात एक दफा फिर से दोहराते हुए कहा, बीजेपी के बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। वहीं चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी। इसके बाद 27 फरवरी को पांचवे फेज़ के लिए मतदान किया जाएगा। मार्च में छठे और सातवें चरण का मतदान 3 और 7 मार्च को होगा।