‘अखिलेश जी, आप किस चश्में से देखते हो?’- अमित शाह

Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर में रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। शाह ने राज्य में बढ़ते अपराध के आरोपों पर अखिलेश से सवाल किया कि आप किस चश्में से देखते हो।

अमित शाह ने ये बात सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान रैली में कही थी। इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है, अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हो जिसे लगाकर आपको यूपी में अपराध बढ़ता दिखा है? आप घर जाकर आंकड़ें खंगाल लीजिए. पता चल जाएगा कि आज यूपी में अपराध खत्म हुआ है, दंगे नहीं होते और कानून का राज है।

शाह ने आगे कहा कि चाहे पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी यूपी राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक भी चीनी मिल न तो बेची गई हैं, न बंद हुई हैं।

पहले दिल्ली से सहारनपुर आने में 8 घंटे लगते थे लेकिन अब मात्र 3 घंटों में ये रास्ता तय हो जाता है। ये केवल अच्छी सड़कों के कारण संभव हो पाया है। अच्छी सड़कों ने दूरियां घटाई हैं।

गृह मंत्री ने कहा, केवल रोड की दूरियां नहीं घटी हैं, प्रधानमंत्री के कारण दिल की दूरियां भी घटी हैं। 2017 में जब मैं सहारनपुर आया था, तब यहां के लोग कहते थे हम परिवर्तन कर देंगे लेकिन परिवर्तन के साथ हमारा जो पलायन हो रहा है, क्यो वो कम होगा?

तब मैने कहा था कि आप एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए, आपको पलायन करवाने वाले लोग, खुद यहां से पलायन कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *