Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे को देख छलका इस किसान का दर्द, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
आज से करीब 5 दिन बाद राजस्थाना(Rajasthan Election 2023) में विधानसभा चुनाव होने वाले है। 5 दिन बाद यह तय होगा कि जनता के हाथों किसके किसमत खुलने वाली है। चुनाव में जीत को लेकर पार्टियों के स्टार प्रचारक इस समय मैदान में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे है। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जनता को लुभाने के लिए जनसभा में हिस्सा लेती हुई नजर आ रही है।
घड़साना दौरे पर थी वसुंधरा राजे
रविवार 20 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे घड़साना में दौरे पर पहुंची इस दौरान उनकी मुलाकात किसान से हुई जो उनके सामने आते ही फूट-फूट कर रोने लगा जिसके बाद वसुंधरा राजे किसान के पास पहुंचीं और उसकी समस्या सुनकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया।
जानें क्या है पूरा मामला
यह घटना उस समय की है जिस समय वसुंधरा राजे जनसभा को खत्म कर वापसी लौट रही थी। इसी दौरान उनके सामने एक किसान दौड़ते हुए पहुंच गया और फूट-फूट कर रोना शुरु कर दिया। किसान को रोता हुआ देख राजे उनके पास पहुंची और उस व्यथित किसान की पूरी व्यथा को सुना उस किसान द्वारा बताया गया कि गांव के एल एम बी के महावीर नाम के किसान ने रोते रोते बताया कि उसके पास करीब एक मुरब्बा जमीन है, जिसमें से उसे नौ बीघा जमीन पर सिंचाई पानी मिलता था. लेकिन कांग्रेस सरकार के समय उसे सिर्फ दो बीघा जमीन पर ही पानी दिया जाने लगा. बकायदा उसने तीन बार केस लड़ा और तीनो बार जीता।
पीने के लिए भी पानी नहीं
किसान ने अपने बारें में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस का राज आते ही उसका पानी फिर से बंद कर दिया गया. किसान ने बताया कि ना तो उसके पास पीने के लिए पानी है और ना सिंचाई के लिए. वह तीन किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाता है। आपको बता दें कि इस किसान के द्वारा अपनी जीमन का एक बिघा हिस्सा स्कूल को दान में दिया गया था। इस जमीन पर लगाए गए पेड़ भी अब सूख चुकें है। किसान ने एक जोहड़ पशुओं के लिए दान में दिया था, उसमें भी पानी की किल्लत है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कोई भी अधिकारी किसान की बात सुन ने को तैयार नहीं है। इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने किसान को आश्वस्त करते हुए सांतवना दी है।
यह भी पढ़े:Telangana Stadium Collapse दीवार गिरने के कारण हुआ बड़ा हादसा, 3 की मौत और 10 लोग घायल
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar