मणिशंकर अय्यर के ‘पाकिस्तान प्रेम’ पर बोले केशव प्रसाद… उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए

Politics on ManiShankar’s Statement
Politics on ManiShankar’s Statement: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान प्रेम वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है. तमाम विरोधी नेताओं ने कांग्रेस और अय्यर को आड़े हाथों लिया है. नेताओं ने कहा कि बेहतर है अय्यर पाकिस्तान चले जाएं. उन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है. वहीं नेताओं ने कहा कि भारत हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगा. भारत एक ताकतवर देश है.
मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं. पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है. उनका यह बयान कब का है यह अभी कंफर्म नहीं है.
इस बायन में वो कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है और उनकी भी एक इज्जत है. उस इज्जत को कायम रखे हुए आप उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. बंदूकों को लेकर घूम रहे हो, उससे क्या हल मिल रहा है, कुछ नहीं. तनाव बढ़ते जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का? उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने एटम बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ दिया तो 8 सेकंड के अंदर अमृतसर तक उसका रेडिएशन होगा. उसको इज्जत दोगे तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन आपने उसे ठुकरा दिया. हमें उससे बातचीत के बाद समस्या समाधान निकालना है. मस्कुलर पॉलिसी उसके साथ काम करती है कि आपके मसल्स हों और सामने वाले के न हों.
लखनऊ में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए. भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है।
यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी बोले… चिराग पासवान नादान, बने हुए हैं मोदी जी के हनुमान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप