दिल्ली में शिक्षा पर सियासत फुल, AAP बोली, ‘BJP हड़प रही स्कूल’

MANISH SISODIA
Share

देश की राजधानी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर AAP और BJP के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है। आम आदमी (Aam Aadmi Party) पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद अब जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री (Prime Minister Narendra Modi’s degree) को लेकर सवाल दाग दिए हैं। मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक खत जारी किया है।

मनीष सिसोदिया ने खत में ये लिखा

मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री के बयानों से पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री कितने कम पढ़े-लिखे हैं। उन्हें विज्ञान की बुनियादी जानकारी तक नहीं है। दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष जब प्रधानमंत्री जी से गले मिलते हैं तो एक-एक झप्पी की भारी कीमत लेकर चले जाते हैं। बदले मं न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जी तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि वो तो कम पढ़े-लिखे हैं। क्या एक कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री आज के युवा के सपनों को पूरा कर सकता है? पिछले कुछ सालों में देश में 60 हजार स्कूल बंद कर दिये गए हैं।

उधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक ने BJP पर आरोप लगाया है कि BJP अपने नए केंद्रीय कार्यालय के पास सरकारी स्कूल पर बुलडोजर चलाना चाहती है ताकि उस पर कब्जा किया जा सके, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस स्कूल को भी दिखाया है।

AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस

AAP के इन आरोपों पर BJP ने जवाबी हमला बोला है। दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा है कि संजय सिंह को मामले की जानकारी ही नहीं है, जिस स्कूल की बात संजय सिंह कर रहे हैं वो स्कूल दो साल पहले ही बंद हो चुका है

कुल मिलाकरआम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रिग्री और शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे को लगातर धार दे रही है। अब देखना ये है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ये दोनों मुद्दे AAP को कितना फायदा और BJP को कितना नुकसान पहुंचा पाते हैं?

ब्यूरो रिपोर्ट, हिन्दी ख़बर

ये भी पढ़ेंः रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे करेंगे Ayodhya का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें