Uttarakhand: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share

Uttarakhand: चंपावत जनपद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। करोड़ों की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया गया है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के तराई क्षेत्र बनबसा में नेपाल सीमा के पास कार्यवाही करते हुए बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा 605 ग्राम स्मैक के साथ शाहजहांपुर निवासी जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह अपने भाई के साथ हरदोई में स्मैक खुद मैन्युफैक्चरर करके बेचने का कारोबार करता है। इस बार भी वह बरामद की गई स्मैक को बेचने के लिए नेपाल ले जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्मैक की कीमत बहुत बड़ी हुई है बरामद की गई स्मैक की कीमत भी एक करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है।

यह इस क्षेत्र में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। इस बरामदगी पर बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए कुमाऊं पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। साथ ही मेरे द्वारा भी टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: भोपाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, मांगा 53 सालों का हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *