संसद भवन की ओर जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

PM Narendra modi
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पलहवान संसद भवन को ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पहलवानों ने पुलिस के बैरिकेंडिग को तोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पहलवानों का कहना है हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकालना चाहते है। ये हमारा अधिकार है।
पहलवान बजरंग पूनिया ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम 11:30 बजे नई संसद की ओर कूच करेंगे। मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए। सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें। पूनिया ने आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है।
ये भी पढ़े:New Parliament: RJD का विवादित ट्वीट, नए संसद भवन की ताबूत से तुलना, कही ये बातें