PM Modi: ‘मिशन साउथ’ पर PM मोदी, कई सरकारी योजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दक्षिण भारत पर खास फोकस है। प्रधानमंत्री मोदी आज से 2 दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और केरल जा रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां कई सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस साल में पीएम मोदी दूसरी बार दक्षिण भारत का दौरा करने जा रहे हैं।
PM Modi: पीएमओ ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी कि PM Modi मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले का दौरा करेंगे। यहां पीएम पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
PM Modi: केरल को देंगे 4 हजार करोड़ की सौगात
आंध्रे प्रदेश के बाद 17 जनवरी को पीएम मोदी केरल जाएंगे। केरल में वे गुरुवयूर और त्रिप्रयार रामास्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। करेल को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनओं में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।
दक्षिण भारत पर पीएम का खास फोकस
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान जनता को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा अहम माना जा रहा है। बता दें कि दक्षिण भारत में बीजेपी अपना पांव जमाने में इतनी कामयाब नहीं हो पाई है। यही कारण है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत पर इतना फोकस कर रही है।
सुरेश गोपी की बेटी की शादी में होंगे शामिल
पीएम मोदी गुरुवयूर मंदिर में अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी (Suresh Gopi) की बेटी की शादी में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि में लगभग 6,000 शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ एक पार्टी बैठक में भाग लेंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन बूथ-स्तरीय क्षेत्र शामिल हैं। पीएम मोदी केंद्र सरकार की परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: Flipkart Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar