पीएम मोदी कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की दसवीं किस्त करेंगे जारी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल दोपहर करीब 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत वित्तीय लाभ की दसवीं किस्त जारी करेंगे।
आपको बता दें कि इस मुख्य योजना के अंतर्गत लगभग दस करोड किसानों के खातों में बीस हजार करोड रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी तीन सौ 51 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड रुपये से ज्यादा का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे।
जिससे एक लाख 24 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही इस मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान उत्पादक संगठनों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अहम मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।