उत्तराखंड को आज मिलेगी विकास की नई रफ्तार, पीएम मोदी कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Share

उत्तराखंड: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रहे है।

इसी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा है कि

“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व जन-जन के नेता @narendramodi का देवभूमि उत्तराखंड से स्नेह व आत्मीयता बेहद प्रगाढ़ है। माननीय प्रधानमंत्री जी 4 दिसंबर को एक बार फिर उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के बीच उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

वहीं देवभूमि आने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि

“देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।”

देहरादून में आज पीएम मोदी की भव्य जनसभा।

कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह।

मोदी मोदी के नारों से गूंज रहा है पूरा परेड ग्राउंड।

सबको इंतज़ार है की कब प्रधानमंत्री आए और ये सभी उनको सुने।

लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे परेड ग्राउंड।

आज देहरादून में होगी ऐतिहासिक जनसभा।

इन पांच योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास, जिससे उत्तराखंड को मिलेगी विकास की नई रफ्तार

लक्ष्मण झूला के पास पुल, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट, हरिद्वार रिंग रोड, देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *