‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम में PM मोदी ने लिया हिस्सा, कहा-“काशी और तमिलनाडु ऊर्जा-ज्ञान के केंद्र”

पीएम मोदी आज अपने काशी के दौरे पर है। जहां पर वो आज काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। इसी के साथ प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने काशी वासियों के साथ-साथ तमिलनाडु से आए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है। बता दें पीएम मोदी ने हर हर महादेव, वणक्कम काशी और वणक्कम तमिलनाडु बोलकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने यूपी सरकार, तमिलनाडु सरकार, बीएचयू, आईआईटी मद्रास और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
काशी और तमिलनाडु दोनों ही संस्कृति और सभ्यता के कालातीत केंद्र हैं। दोनों क्षेत्र संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं के केंद्र हैं: PM मोदी pic.twitter.com/mwk67B6oVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
पीएम मोदी ने किया सभा को संबोधित
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में संगमों का बहुत बड़ा महत्व रहा है। इसी के साथ नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है। इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है। एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है, तो दूसरी और, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। इसका प्रमाण काशी की गलियों में मिलेगा। इसी के साथ यहां आपको तमिल संस्कृति के मंदिर भी देखने को मिलेंगे।