PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी आज करेंगे सूरत का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share

Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 22 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गुजरात में एक दिवसीय दौरे के दौरा वे सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां वह 23 फरवरी को कई में शामिल होंगे और पूर्वांचल को कई सौगात भी देंगे. 

PM Modi Gujarat Visit: इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मेहसाणा पहुंचेंगे जहां वे वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी करीब 1 बजे तारभ, महेसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे और 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी करीब 4 बजकर 15 मिनट पर नवसारी पहुंचेंगे और करीब 47,000 करोड़ रुपये से अधिक कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे. पीएम मोदी शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर करापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन का दौरा करेंगे और राष्ट्र को दो नए प्रेसराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) समर्पित करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे

ये भी पढ़ें- बिहार को लूटकर यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी: सम्राट चौधरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें