‘पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष का रास्ता चुना है’, अमेरिकी पॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

PM Modi Podcast
PM Modi Podcast : पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को अपना इंटरव्यू दिया जो करीब तीन घंटे का है। ये पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू है। पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई विषयों पर तमाम सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने बेझिझक जवाब दिया। पीएम मोदी ने पॉडकास्टर फ्रिडमैन के साथ अपनी लंबी बातचीत को शानदार बताया। पीएम मोदी ने अपने बचपन से अबतक की जीवन यात्रा और अपने संघर्ष के साथ ही पाकिस्तान को लेकर खुलकर बात की।
पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर कहा, “कहीं भी आतंकी हमले होते हैं तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं। उम्मीद है पाकिस्तान को अक्ल आएगी। भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है। ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में शरण ली। पाकिस्तान की जड़ में आतंकवाद है। पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष का रास्ता चुना है।”
ट्रंप में खुद निर्णय लेने की क्षमता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉडकास्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती को याद किया। उन्होंने बताया कि 2019 में अमेरिकी दौरे के दौरान ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप उनके भाषण को ध्यान से सुन रहे थे। जब पीएम मोदी ने उनसे साथ में स्टेडियम का चक्कर लगाने की बात कही, तो ट्रंप तुरंत तैयार हो गए। पीएम मोदी ने कहा, “यह आसान नहीं था क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कई सख्त प्रोटोकॉल होते हैं। लेकिन मैंने ट्रंप में निर्णय लेने की क्षमता देखी। मैं ‘भारत फर्स्ट’ की सोच रखता हूं और वे ‘अमेरिका फर्स्ट’ वाले हैं, यही हमारी दोस्ती की बुनियाद बनी।”
पीएम मोदी ने भारत और चीन के संबंधों पर भी चर्चा की
पीएम मोदी ने भारत और चीन के संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देश सिर्फ पड़ोसी ही नहीं, बल्कि प्राचीन संस्कृतियों के वाहक भी हैं। “इतिहास गवाह है कि भारत और चीन सदियों तक एक-दूसरे से सीखते रहे हैं। पुराने रिकॉर्ड बताते हैं कि कभी दुनिया की जीडीपी का 50% हिस्सा सिर्फ भारत और चीन के पास था।”
‘एक-दूसरे से सीखते रहते हैं भारत और चीन’
उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे संबंधों का इतिहास देखें तो संघर्ष के बजाय आपसी सीखने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा ज्यादा रही है। बुद्ध के विचार चीन तक पहुंचे और वहां गहरा प्रभाव डाला। हम चाहते हैं कि भविष्य में भी यह संबंध मजबूत बने रहें।”
सीमा विवाद और 2020 की घटनाएं
सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी ने माना कि 2020 की घटनाओं के बाद भारत-चीन के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई थीं। हालांकि, हाल ही में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। “अब 2020 की तुलना में सीमा पर हालात बेहतर हैं। पुराना विश्वास लौटने में समय लगेगा, लेकिन बातचीत जारी है।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दो पड़ोसी देशों के बीच कुछ मतभेद होना स्वाभाविक है, ठीक वैसे ही जैसे परिवार में बहस होती है। लेकिन उनकी कोशिश है कि यह बहस विवाद में न बदले और रिश्ते सामान्य बने रहें।
कई नामचीन हस्तियों का ले चुके हैं इंटरव्यू
बता दें कि अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू करने की इच्छा जताई थी। लेक्स फ्रिडमैन कई अन्य नामचीन हस्तियों का भी इंटरव्यू ले चुके हैं, इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने दी इफ्तार पार्टी, CM रेखा गुप्ता समेत कई हस्तियां हुईं शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप