PM Modi : पीएम मोदी ने नीरज चौपड़ा की मां को लिखा पत्र, कहा – ‘आपके हाथों से बना…’

Share

PM Modi :  नीरज चौपड़ा ने पीएम मोदी को मां के हाथों से बना चूरमा खिलाया। जिसके बाद पीएम मोदी ने मां को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। इन 9 दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। उन्होंने नवरात्र पर बात करते हुए कहा कि भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा की मां के लिए स्वस्थ, सकुशल रहने की कामना की है. उन्होंने चूरमा को बेहद लजीज बताया और ओलंपियन की मां की तारीफ की। मोदी ने मां के रूप की चर्चा की और मां शब्द की पूर्ण व्याख्या की। आदरणीया सरोज देवी जी, सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी. कल जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा …

उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है. इन 9 दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है।

Gandhi Jayanti : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *