पीएम मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

PM Modi With D Gukesh : पीएम मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
PM Modi With D Gukesh : भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने हाल ही में शतरंज की दुनिया में इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता, जिससे उन्होंने पूरे देश को गर्व महसूस कराया। उनकी इस शानदार उपलब्धि के बाद डी गुकेश ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने डी गुकेश के लिए क्या कहा?
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, “शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश के साथ एक शानदार मुलाकात हुई! पिछले कुछ वर्षों से मैं उनके साथ नियमित रूप से संवाद कर रहा हूं और जो बात मुझे सबसे अधिक प्रभावित करती है, वह है उनका अदम्य संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। मुझे याद है कुछ साल पहले उनका एक वीडियो, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व चैंपियन बनेंगे — एक भविष्यवाणी जो अब उनके कड़ी मेहनत और लगन से सच साबित हुई।”
डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब
18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 14वीं और आखिरी बाजी में डिंग लिरेन को हराया, जिससे वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही, वह विश्वनाथ आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत, 26/11 मुंबई हमले का था दोषी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप