PM Modi: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप, टेलर स्विफ्ट को छोड़ा पीछे, X पर 100 मिलियन से अधिक हुए फॉलोअर्स

PM Modi: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप, टेलर स्विफ्ट को छोड़ा पीछे, X पर 10 मिलियन से अधिक हुए फॉलोअर्स

Share

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (38.1 मिलियन), दुबई के शाह शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन) जैसे विश्व के लोकप्रिय नेताओं को भी पीछे छोड़ कर ये उपलब्धि हासिल की है.

पीएम मोदी ने कही ये बात

वहीं एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स होने के बाद पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘100 मिलियन! इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं। भविष्य में भी इसी तरह के शानदार साथ की उम्मीद है।’

इन नेताओं से भी अधिक हुए फॉलोअर्स

देश में पीएम मोदी के सभी राजनेताओं से अधिक फॉलोअर्स हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के सपा के मुखिया अखिलेश यादव (19.9 मिलियन), पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (7.4 मिलियन), राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार (2.9 मिलियन) जैसे अन्य विपक्षी नेताओं से अधिक फॉलोअर्स हैं.

2009 में ज्वाइन किया था एक्स

पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर बीते 3 साल में लगभग 30 मिलियन फॉलोअर्स बढ़े हैं। यूट्यूब पर उनके लगभग 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, वहीं अगर बात करें उनके इंस्टाग्राम हैंडल की तो उस पर उनके 91 मिलियन फॉलोअर हैं. बता दें कि पीएम मोदी साल 2009 में एक्स से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें- Foreign Secretary: विदेश सचिव विनय क्वात्रा हुए सेवानिवृत्त, आज विक्रम मिस्त्री ने संभाला पदभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *