Pm Modi Jammu Visit: PM मोदी आज देंगे जम्मू को 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात, ये है शेड्यूल…

Pm Modi Jammu Visit
Share

Pm Modi Jammu Visit: 20 फरवरी, मंगवलार यानी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी नागरिक बुनियादी ढांचे के कई क्षेत्रों (सड़क, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, एजूकेशन, एविएशन, पेट्रोलियम) की आधारशिला रखेंगे।

Pm Modi Jammu Visit: क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम ?

20 फरवरी, यानी कल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे, प्रधानमंत्री जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनकी लागत 30,500 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके साथ ही देश को कई और परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के संचालकों के साथ भी चर्चा करेंगे।

Pm Modi Jammu Visit: एजूकेशन सेक्टर के लिए 13,375 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स

IIT जम्मू (IIM जम्मू) देश भर में एजूकेशन को बढ़ावा देने के लिए राज्य और देश को समर्पित होगा। यहीं से भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर, आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएम बोधगया, आईआईएम विशाखापत्तनम और आईआईटी भिलाई के उद्घाटन और समर्पण होंगे।

Pm Modi Jammu Visit: AIIMS जम्मू का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी फरवरी 2019 में एम्स जम्मू का शिलान्यास भी कर चुके हैं। PM अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन विजयपुर (सांबा), जम्मू में करेंगे। इन एम्स को सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बनाया गया है।

Pm Modi Jammu Visit: सैकड़ों नए सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ज्वॉइनिंग ऑर्डर

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को ज्वॉइनिंग ऑर्डर देंगे।

जम्मू-कश्मीर को नई ट्रेनों, सड़के और हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की भी मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और बारामूला और संगलदान स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी देंगे। इसके परिणामस्वरूप, वे जम्मू-कश्मीर में निहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नई इलेक्ट्रिफाइड बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन (185.66 किलोमीटर) के बीच कई रेल परियोजनाओं को देश के लिए समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे, जो जम्मू को कटरा से जोड़ेगा। तीर्थयात्रियों को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज से माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर जाना बहुत आसान होगा।

40,000 वर्ग मीटर के एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री जम्मू एयरपोर्ट पर रखेंगे। नई टर्मिनल का निर्माण पीक आवर्स में लगभग 2000 यात्रियों को सेवा दे सकेगा।

Pm Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री मोदी भी जम्मू में पेट्रोलियम डिपो का उद्घाटन करेंगे। ये अल्ट्रामॉर्डन फुली ऑटोमैटिक डिपो लगभग 677 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें मोटर स्पिरिट (एमएस), हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) और सुपीरियर केरोसिन ऑयल (एसकेओ) के लिए लगभग 100000 केएल की क्षमता होगी। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), इथेनॉल, बायो डीजल और विंटर ग्रेड HSD भी इस डिपो में मिलेंगे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Today Weather Update: बाारिश के बाद दिल्ली में बढ़ी ठंड, पंजाब और हरियाणा में अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *