PM Modi in Rajasthan: आराम और मौज के लिए नही पैदा हुआ, करौली में जमकर दहाड़े पीएम मोदी

PM Modi in Rajasthan
PM Modi in Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने आज करौली-धौलपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद राजस्थान के करौली पहुंचे। इस सीट के लिए भाजपा महिला और नए चेहरे पर दांव खेलते हुए इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है कि 4 जून 400 पार। उन्होने कहा कि पूरा राजस्थान बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। लेकिन बीजेपी सरकार निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है।
‘आराम और मौज के लिए नही पैदा हुआ मोदी’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसने युवाओं की नौकरी में भी लूट के मौके तलाशे हैं। यहां कांग्रेस के संरक्षण में पेपर लीक इंडस्ट्री खड़ी हो गई। उन्होने कहा कि मोदी ने आपको गारंटी दी थी, राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी, तो पेपर लीक माफिया जेल के अंदर दिखाई देंगे और मोदी ने अपनी गारंटी पूरी की, मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, न ही मोदी मौज करने के लिए पैदा हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि मोदी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं और ऐसे लक्ष्य जो मेरे देशवासियों से जुड़े हैं, आपसे जुड़े है, मेरे युवाओं से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Rishikesh: पीएम मोदी ने पहाड़ पर भरी चुनावी हुंकार, विपक्ष पर किए कड़े प्रहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप