महाकुंभ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप को दुनिया ने देखा : PM मोदी

PM Modi in Lok Sabha : पीएम मोदी ने मंगलवार (18 मार्च) को महाकुंभ को लेकर लोकसभा को संबोधित किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप को दुनिया ने देखा। ये आयोजन उन लोगों को भी जवाब देता है। ये हमारी परंपरा और संस्कृति को आत्मसात करने की भावना को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में कुछ ऐसे पल आते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन जाते हैं। भक्ति आंदोलन के दौरान जिस तरह आध्यात्मिक चेतना जागृत हुई थी। वैसे ही महाकुंभ भी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को पुनर्जीवित करने वाला आयोजन है, जब उन्होंने महाकुंभ का पवित्र जल गंगा तालाब में अर्पित किया तो पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ये हमारी परंपरा और संस्कृति को आत्मसात करने की भावना को दर्शाता है।
‘महाकुंभ राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक’
पीएम मोदी ने कहा कि जो भारत की क्षमता पर संदेह करते हैं। महाकुंभ राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है और यह बताता है कि हमारा देश एकजुट होकर बड़े लक्ष्य हासिल कर सकता है, जब समाज अपनी विरासत पर गर्व महसूस करता है तब ऐसी भव्य और प्रेरक तस्वीरें उभरती हैं। जैसी महाकुंभ में देखने को मिली। इस आयोजन से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना और ज्यादा मजबूत हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि जब स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में भाषण दिया था, तब भारतीय संस्कृति का जयघोष हुआ था. इसी तरह 1857 का स्वतंत्रता संग्राम और गांधी जी की दांडी यात्रा ने भारत को एक नई दिशा दी थी।
यह भी पढ़ें : औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप