Pm Modi In Ayodhya Tomorrow रामनगरी को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का मिलेगा उपहार

PM Modi In Ayodhya Tomorrow

PM Modi In Ayodhya Tomorrow

Share

Pm Modi In Ayodhya Tomorrow अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को सम्पन्न होना है। अयोध्या में जोरों-शोरों से इस समारोह की तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर Pm Modi In Ayodhya Tomorrow को अयोध्या दौरे पर होंगे। जहां वे राम मंदिर में चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही देश को एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने के साथ अयोध्या को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।

“अविस्मरणीय समारोह” बने पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा

बता दें कि पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या को कई बड़ी सौगात देंगे। जिनमें एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाएं शामिल होंगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चार मुख्य पथों का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों से भी कुछ परियोजनाएं शामिल की गईं हैं। योगी ने निर्देश दिया कि मोदी की अयोध्या यात्रा को “अविस्मरणीय समारोह” बना दिया जाए।

सीएम योगी ने लिया तैयारियों के लिए दिए निर्देश

इसके लिए उन्होंने तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अयोध्या के मेयर दयाशंकर सिंह समेत स्थानीय प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए निर्धारित मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस दौरान पूरी अयोध्या राममय नजर आए। मठ-मंदिरों को सजाया जाए। एक शानदार तोरणद्वार तैयार करना आवश्यक है। सांस्कृतिक दलों द्वारा रोचक प्रस्तुतियां दी जायं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं, लिहाजा उन्हें यथोचित स्थान दें। साधु-संतों द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाना है। उनसे संवाद बनाएं। यह रोड शो जनता के लिए है, ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। रूट में पड़ने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहें। व्यवसायियों को प्रतिष्ठान की साज सज्जा के लिए प्रोत्साहित करें।

इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को छह वंदे भारत ट्रेनें और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत और दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेनों का संचालन अयोध्या धाम स्टेशन और अन्य से वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। प्रधानमंत्री अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एक नई इमारत का भी उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढें: Ayodhya Ram Mandir: रामलला को दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे मोदी

लोकार्पण के लिए प्रस्तावित योजनाएं

1-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट- 1463
2-अयोध्या-जगदीशपुर हाइवे- 2185
3-जौनपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण- 1919
4-मल्हौर से डालीगंज लाइन दोहरीकरण मय विद्युतीकरण- 200
5-राम पथ- 844.93
6-भक्तपथ- 68.04
7-धर्म पथ – 65.40
8-एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे- 44.98
9-बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज- 74.25
10-अयोध्या रेलवे स्टेशन प्रथम फेज-241
11-राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज- 245.64
(सहित कुल 31 परियोजनाएं शामिल हैं)।

शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं

1-ग्रीन फील्ड टाउनशिप- 2181
2-वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना- 300
3-एडीए/नगर निगम कार्यालय- 119
4-एनएच-27 (8 से 121.6 किमी) सुदृढ़ीकरण व सुधार- 297
5-एनएच-27 बाईपास (121.6 से 144.02 किमी)- 218
6-सरयू के गुप्तारघाट से राजघाट तक नए घाट और सुंदरीकरण- 39.4
7-नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास- 23.29
8-दीपोत्सव के लिए गैलरी- 23.25
9-राम की पैड़ी, राजघाट, राम मंदिर कारीडोर- 22.83
10-चार ऐतिहासिक गेटों का सुंदरीकरण व अन्य कार्य- 15.18
11- सिपेट (केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थान)-39

अन्य जिलों की लोकार्पण के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं

1-सीवरेज ट्रीटमेंट वर्क उन्नाव- 102
2-टेनरी कलस्टर जाजमऊ, कानपुर- 617
3-130 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ जोन- 967
4-खुटार-लखीमपुर सेक्शन टू लेन मार्ग एनएच-730 (82-140 किमी) 327
5-रूमा-चकेरी-चांदरी रेलवे लाइन तीन- 182
6-गोसाई का बाजार फोर लेन बाईपास(घाघरा ब्रिज टू वाराणसी)-2406.45
7-त्रिशुंडी की परियोजना-160

Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *