लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने दिया खास संदेश- ‘नए भारत के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’

नई दिल्ली। देश आज 75वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक बेहद खास संदेश दिया या यूं कहे कि नारा दिया- सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
पिछले कई सालों से पीएम मोदी लगातार ‘सबका साथ और सबका विकास’ की बात करते आ रहे हैं। लेकिन आज आजादी के इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने देश की विकास यात्रा में आम जन को भागीदार बनाने के लिए दो और चीज़ों को जोड़ दिया है। वो हैं- सबका विश्वास और सबका प्रयास।
हमेशा की तरह देश को विकास के रास्तों पर ले जाने की बात करने वाले पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।
लाल किले के प्रचीर से पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज लाल किले से मैं यह आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं.’